रांची। धुर्वा के तिरिल स्थित झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन में 12 जून से कोर्ट की कार्रवाई पूर्ण रूप से शुरू हो जाएगी। पहले दिन हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।
वरीय अधिवक्ताओं को हाई कोर्ट के नए भवन के सेंट्रल लॉबी जो कोर्ट नंबर एक के विपरीत में है, वहां दोपहर 1:30 बजे सम्मानित किया जाएगा। इसे लेकर हाई कोर्ट के सभी वरीय अधिवक्ताओं को हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से पत्र भेजा गया है।
झारखंड हाई कोर्ट में वर्तमान में वरीय अधिवक्ताओं की संख्या करीब 25 है। गत 24 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उद्घाटन कार्यक्रम में धुर्वा स्थित हाई कोर्ट के नए भवन को जनता को समर्पित किया था। हाई कोर्ट के ग्रीष्मकालीन अवकाश में कोर्ट हाईकोर्ट के डोरंडा स्थित पुराने भवन में ही चल रही थी।