गुमला: उपायुक्त गुमला के निर्देशानुसार जिला प्रशासन गुमला द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा कर भेंट गतिविधि अंतर्गत सरकारी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक सरकारी विद्यालयों के कक्षा 10 एवं 12 के छात्र-छात्राओं की प्रीबोर्ड परीक्षा आज से आरंभ हुई, जो 23 दिसम्बर तक चलेगी. आज से विभिन्न प्रखण्ड में आरंभ प्रीबोर्ड परीक्षा का जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा अनुश्रवण किया गया.
बता दें कि जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय सहित कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालय एवं शिक्षा विभाग के सरकारी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को मिलाकर 112 विद्यालय में जिले के विभिन्न अधिकारियों को कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा 2024 में बेहतर परिणाम के लिए टैगिंग की गई है. साथ ही महत्वपूर्ण प्रश्नों पर अभ्यास, रिमेडियल क्लास एवं मॉक टेस्ट जैसी गतिविधियों का संचालन झारखण्ड शिक्षा परियोजना गुमला द्वारा कराया जा रहा है, जिससे कक्षा 10 के 6738 एवं कक्षा 12 के 4396 छात्र छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: विस का शीतकालीन सत्र : विधायक विनोद सिंह ने उच्च शिक्षा में लड़कियों की भागीदारी कम होने पर जताई चिंता