रांची : झारखंड के स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी भावी युवा मतदाताओं के तौर पर जोड़ने की पहल राज्य सरकार ने की है. लेकिन, इस कार्य में थोड़ी परेशानी आ रही है. क्योंकि, कई बच्चे ऐसे हैं जो 12वीं पढ़कर राज्य से बाहर चले गये है. बावजूद इसके प्री-फिल्ड फॉर्म-6 भरवाये जा रहे हैं. रांची जिले के स्कूलों में करीब 1 लाख फॉर्म भेजे गये है. उप निर्वाचन कार्यालय को विभिन्न स्कूलों से अब तक मात्र 2000 फॉर्म ही स्कूलों से उपलब्ध हो पाये हैं.

9.4 लाख भावी मतदाता चिन्हित

ई-विद्या वाहिनी पोर्टल की मदद से निकाले गए इस प्रकार के आंकड़ों से 9.4 लाख भावी मतदाताओं को चिन्हित कर उनके जिलावार आंकड़े जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को भेजे गए हैं. पहले चरण में अभी सिर्फ झारखंड एकेडमिक काउंसिल से संबद्ध छात्रों के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. शीघ्र ही इस अभियान में सीबीएसई एवं आईसीएसई समेत अन्य शैक्षणिक बोर्ड के छात्रों को भी जोड़ा जाना है.

इस अभियान में शामिल होंगे दो कोटि के छात्र-छात्राएं

इस अभियान में दो कोटि के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है. एक वे जिनकी आयु 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की पूरी हो रही है, जबकि दूसरे जिनकी आयु 1 अक्टूबर 2024 या उससे पूर्व 18 वर्ष पूरी हो जा रही है. उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की है कि राज्य के अन्य मतदाताओं के बीच भी जागरूकता का सकारात्मक माहौल बने और कोई वोटर छूटे नहीं.

इसे भी पढ़ें: काम नहीं करने वाले दारोगा हटाये गए थाना से, एसएसपी ने जारी किया आदेश

Share.
Exit mobile version