Joharlive Team
रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा विधायकों के प्रशिक्षण शिविर में पक्ष विपक्ष को साथ काम करने की नसीहत देने पर तंज कसा। प्रतुल ने कहा कि जब झारखंड मुक्ति मोर्चा विपक्ष में थी तो उसने 3 वर्षों तक विधान सभा को बाधित कर के रखा था।लोकहित के मुद्दे विधानसभा में नही उठने दिए गए।स्पीकर के ऊपर कुर्सी और जूते फेंके गए। लेकिन सत्ता में आते ही इनका सुर बदल गया और यह पक्ष विपक्ष को साथ लेकर चलने की बात कर रहे हैं। यह झामुमो के बदलते हुए रंग को दिखाता है।
प्रतुल ने कहा कि सरकार कहती कुछ है और करती कुछ और ही है। हेमंत जी ने कहा कि विद्वेष की भावना से कोई कार्य नहीं होगा ।लेकिन अब सूचना आ रही है कि रघुवर सरकार के द्वारा एक रुपए में महिलाओं के लिए रजिस्ट्री की व्यवस्था को भी बन्द किया जाएगा। प्रतुल ने कहा की अगर ऐसा हुआ तो भाजपा इसका पुरजोर विरोध करेगी । इस योजना की पूरे देश मे प्रशंसा हुई थी और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में इसे एक बड़ा कदम बताया गया था। नई सरकार को अपनी नई योजनाएं बिल्कुल लानी चाहिए लेकिन सफल तरीके से चल रही पुरानी योजनाओं के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए।कृषि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत किसानों को 25000 तक की सरकार के द्वारा सहायता राशि दी जाती थी । लाभ शत प्रतिशत यहां के आदिवासी मूलवासी को मिलता था।
जब रघुवर दास मुख्यमंत्री थे तो उनके कार्यकाल में हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन, मधु कोड़ा आदि सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकार ने आवास मुहैया कराया था। लेकिन मौजूदा सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास आवंटन को अभी तक लटका कर रखा है। इन्ही चीजों से स्पष्ट होता है कि मौजूदा सरकार विद्वेष की भावना से कार्य कर रही है।