जमशेदपुर : पूरा शहर डेंगू जैसी भीषण महामारी से जूझ रहा है. सभी अस्पताल डेंगू मरीजों से पटा पड़ा है. ऐसे में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, बीएसएसआर यूनियन निरंतर एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में अभियान चला रहा है, ताकि अस्पताल में इलाजरत डेंगू मरीजों को जरूरत के समय एसडीपी रक्त उपलब्ध हो सके. इसी उद्देश्य के साथ फाउंडेशन के नियमित रक्तवीर योद्धा एवं दी मिलानी संस्था निवेदिता की महिला सदस्या मौसुमी भट्टाचार्य ने अपना चौथा सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान किया. वहीं, आदित्यपुर निवासी सरोज ने अपना दूसरा सिंगल डोनर प्लेटलेट्स रक्तदान किया. इस तरह पीएसएफ ने एसडीपी रक्तदान में अपना 645 वां एसडीपी रक्तदान पूरा किया.

रक्तदाताओं को सम्मानित कया

सभी रक्तदाताओं को जमशेदपुर ब्लड सेंटर की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, बीएसएसआर यूनियन की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य रूप से जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, अनुभवी एवं वरीय चिकित्सक डॉ लवबहादुर सिंह, अनुभवी तकनीशियन अनूप कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार महतो, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार, उत्तम कुमार गोराई, मिहिर कुमार भट्टाचार्य मौजूद थे.

Share.
Exit mobile version