चतरा: चतरा के प्रतापपुर सीओ पद पर रहे नित्यानंद दास पर गंभीर आरोप लगाए गए है. एक महिला ने जमीन के म्यूटेशन के लिए 4 लाख लेने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं महिला ने एक वीडियो जारी कर बताया कि जब सीओ नित्यानंद दास का ट्रांसफर हजारीबाग के विष्णुगढ़ कर दिया गया तो सीओ ने बहुत मुश्किल से रिश्वत के पैसे वापस लौटाने की बात कही. बीच सड़क पर रोककर जब उससे पैसे मांगे गए अपने खाता से 50 हज़ार ट्रांसफर किया. इसके बाद 80 हज़ार रुपये अंचल के कर्मचारी नारायण झा के जरिए कैश में भिजवाया. ये वीडियो में दिख रहा है. वहीं इस मामले में सीओ नित्यानंद दास ने खुद पर लगे आरोपों से इंकार कर दिया है. साथ ही मोबाइल को बंद कर दिया है.