Patna : BPSC अभ्यर्थियों को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर पटना में आमरण-अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की तबीयत खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इससे पहले आज 7 जनवरी की सुबह मेडिकल टीम पहुंची और जांच के बाद प्रशांत किशोर को भर्ती करने की सलाह दी. मेदांता अस्पताल के डॉ अजीत प्रधान अपनी टीम के साथ पहुंचे थे. इसके बाद एंबुलेंस से प्रशांत किशोर को भर्ती करने के लिए मेदांता अस्पताल भेजा गया. बता दें कि BPSC अभ्यर्थियों के साथ जनसुराज पार्टी के सुप्रीमो पिछले दो जनवरी से ही आंदोलन कर रहे हैं.
तबीयत हुई खराब
बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर को गैस और डिहाइड्रेशन की शिकायत है. वे सुबह से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. जो डॉक्टर रेगुलर चेकअप करते हैं उनका मानना है कि प्रशांत किशोर को स्टोन है जिसकी वजह से उन्हें समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. मेदांता अस्पताल से पहुंचे डॉ. अजीत प्रधान ने कहा कि वो प्रशांत किशोर का रेगुलर चेकअप करते हैं. प्रशांत किशोर को स्टोन की समस्या है, गैस हो रहा है, वे डिहाइड्रेशन से जूझ रहे हैं.
दो जनवरी से हैं आमरण-अनशन पर
बता दें कि प्रशांत किशोर दो जनवरी से आमरण अनशन पर पटना के गांधी मैदान में बैठे थे. हालांकि, बीते सोमवार की सुबह करीब चार बजे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद भी उन्होंने अपना अनशन जारी रखा है. वे खाना नहीं खा रहे हैं. प्रशांत किशोर ने बीते सोमवार को ही कहा था कि वे किसी हाल में अपना आमरण अनशन नहीं तोड़ेंगे. गांधी मैदान में जब वे बैठे थे उस वक्त भी मेडिकल टीम जाकर उनकी जांच कर रही थी. अब एक बार जब उनकी तबीयत बिगड़ी है तो अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
Also Read: पटना में दो अपराधी ढेर, मुठभेड़ में दारोगा को लगी गोली
Also Read: बिहार, बंगाल से लेकर दिल्ली तक कांपी धरती, तिब्बत था भूकंप का केंद्र