नई दिल्ली : रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देश के साथ विदेशों में भी धूम है. अमेरिका में मौजूद मंदिरों में अगले सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. टेक्सास में श्री सीता राम फाउंडेशन के कपिल शर्मा ने कहा कि लंबे इतंजार के बाद अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण हुआ. दुनियाभर के हिंदुओं के लिए यह आस्था और उत्सव का एक महत्वपूर्ण दिन हैं. ह्यूस्टन के मंदिरों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए खासा उत्साह है. समारोह के दिन मंदिरों में सुंदरकांड का आयोजन होगा. गायन, संगीत के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. हवन और भगवान राम का पट्टाभिषेक होगा. साथ ही भगवान राम की शोभा यात्रा और प्रसाद वितरण किया जाएगा. जिसमें लाखों की संख्या में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों के शामिल होने की संभावना है.

अमेरिका के मंदिरों में समारोह को लेकर उत्साह- मित्तल

मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर शनिवार को वाशिंगटन डीसी के एक उपनगर में राम मंदिर उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं. अमेरिका में राष्ट्रव्यापी उत्सवों का नेतृत्व करने वाले संगठन विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका के अमिताभ मित्तल ने कहा कि भगवान श्री राम के लाखों अनुयायियों का लंबे समय से प्रतीक्षित सपना सच होने वाला है. अमेरिका में लगभग 1,000 मंदिर हैं और उनमें से लगभग सभी इस ऐतिहासिक अवसर को मनाने के लिए इस सप्ताहांत से उत्सव मना रहे हैं.

‘राम मंदिर सनातन धर्म की शाश्वत प्रकृति का प्रतीक’

अमेरिका के हिंदू विश्वविद्यालय की अध्यक्ष कल्याण विश्वानथन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि अयोध्या उपेक्षा और विनाश से फिर से उभर रहा है. राम मंदिर सनातन धर्म की शाश्वत प्रकृति का प्रतीक है. 550 वर्षों के बाद राम लला मंदिर में विराजमान होंगे. गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होगा.

इसे भी पढ़ें: रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव आज, 74 उम्मीदवार के लिए 2163 मतदाता करेंगे मतदान   

 

 

Share.
Exit mobile version