Bihar : CM नीतीश आज (18 जनवरी) प्रगति यात्रा के दौरान मटिहानी, चेरिया बरियारपुर व सदर बेगूसराय प्रखंड का दौरा करेंगे. इस CM दौरान विभिन्न विभागों को लाखों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रशासन लगातार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर रही है.
इस यात्रा के दौरान CM विभिन्न विभागों की 382 करोड़ की लागत वाली 427 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. आज की प्रगति यात्रा के लिए डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष कुमार, डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी तैयारियों का लगातार जायजा ले रहे हैं. यातयात विधि व्यवस्था संधारण के लिए बेगूसराय अनुमंडल प्रशासन की ओर से नागरिकों को निर्देश जारी किये गये हैं.
यातायात व्यवस्था
SH 55 पर सिउरी पुल से बेगूसराय व बेगूसराय से सिउरी पुल के बीच दिन के 11.30 से 2.30 बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा. तो वहीं गुप्ता लखमिनियां बांध फेज 1 व फेज 2 में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा. मंझौल की ओर जाने वाले यात्री गांधी चौक से वीरपुर की ओर जाने वाले रास्ते का उपयोग करेंगे. मुंगेर से मंझौल जाने वाले बलिया से डंडारी का रास्ता उपयोग करेंगे. लोहियानगर रेलवे ओवरब्रिज दिन के 10 से 4 बजे तक प्रभावित रहेगा.
इसके बाद रजौड़ा से नीमाचांदपुरा रास्तार दिन के 11.30 से 2.30 बजे तक प्रभावित रहेगा. वहीं ट्रैफिक चौक से कचहरी चौक तक रास्ता 1 से 4 बजे तक प्रभावित रहेगा. वहीं मंझौल अनुमंडल कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा या है कि 18 जनवरी को शाम 5 बजे तक रोसड़ा से बेगूसराय के लिए प्रस्थान करेंगे. वहीं बखरी व गढ़पुरा से आने वाले वाहन डंडारी व बलिया होते हुए बेगूसराय की ओर जाएंगे.
Also Read : डायल 112 की टीम ने बचाई 4 मासूम जिंदगी, जानें कैसे
Also Read : STF टीम ने दबोचे चार बदमाश, इतना था ईनाम
Also Read : मौसम में बदलाव के संकेत, जानें अगले 4 दिनों का हाल
Also Read : आ’ग ने इस मंडी में मचाई भीषण तबाही, कई दुकानें खाक
Also Read : झारखंड के पारा शिक्षकों को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने रद्द की यह छूट