पाकुड़ : पाकुड़ में 16वें एसडीपीओ के पद पर प्रदीप उरांव ने निवर्तमान अजीत कुमार विमल से प्रभार ग्रहण किया. प्रभार ग्रहण के पश्चात एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने कहा कि पाकुड़ में अपराध नियंत्रण करना उनकी प्राथमिकता होगी. पाकुड़ में किस तरह के अपराध है, समझ और जानकर उसे अपने टीम के साथ मिलकर कंट्रोल करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पाकुड़ की जनता के सहयोग से पाकुड़ में 24×7 पुलिस सेवा के लिए तत्पर रहेगी. एसडीपीओ ने प्रभार लेने के पश्चात पाकुड़ अनुमंडल क्षेत्र के थानेदार से परिचय प्राप्त कर पाकुड़ में अपराध की घटनाओं और नियंत्रण के बारे में उनके साथ चर्चा की. प्रभार लेने के दौरान बरहरवा में नवपदस्थापित एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, प्रशिक्षु डीएसपी अजीत आर्यन, सहित इंस्पेक्टर और थानेदार मौजूद थे. मालूम हो कि निवर्तमान एसडीपीओ अजीत कुमार विमल की पोस्टिंग अपराध अनुसंधान विभाग रांची में हुई है. प्रदीप उरांव का बरहरवा से पाकुड़ एसडीपीओ के पद पर पोस्टिंग की गई है.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, मारे गए 10 पुलिसकर्मी