रांची। झारखंड न्यायिक सेवा के वरीय अधिकारी व बोकारो के पीडीजे प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली। हाईकोर्ट के ह्वाइट हॉल में आयोजित समारोह में चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने श्री श्रीवास्तव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री श्रीवास्तव के शपथ लेने के बाद झारखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या वर्तमान में 21 हो गई है। हाईकोर्ट में न्यायाधीशों का 25 पद स्वीकृत है।
झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने श्री श्रीवास्तव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ लेने से पहले हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शाकिर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा जारी नियुक्ति वारंट का अंग्रेजी व हिंदी में पाठ किया। उन्होंने नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना की प्रति का भी पाठ किया. झारखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या वर्तमान में 21 हो गई है। हाईकोर्ट में न्यायाधीशों का 25 पद स्वीकृत है. अभी भी हाईकोर्ट में चार पद रिक्त है।