Joharlive Desk
मुंबई । बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा आने वाली फिल्म ‘दबंग 3’ के गाने ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ में सलमान खान के साथ डांस करते नजर आयेंगे।
प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘दबंग 3’ के ट्रेलर और गानों को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। अब फैन्स इस फिल्म के गाने ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ के वीडियो रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। पहले कहा जा रहा था कि इस गाने में केवल सलमान खान और वरीना हुसैन दिखाई देंगे। लेकिन बाद में अंतिम समय पर इस गाने में प्रभुदेवा को भी शामिल कर लिया गया। प्रभुदेवा इस डांस नंबर में सलमान खान के साथ थिरकते नजर आएंगे। इससे पहले सलमान खान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ के गाने ‘मेरा ही जलवा’ में भी प्रभुदेवा दिखाई दिए थे।
गौरतलब है कि ‘दबंग 3’ में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा के अलावा अरबाज खान और किच्चा सुदीप मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म से महेश मांजरेकर की पुत्री सई मांजरेकर भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी।