पाकुड़ : एसपी प्रभात कुमार ने आज जिले के 26वें एसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया. कार्यभार संभालने के बाद प्रभात कुमार ने पत्रकारों से कहा कि शहर में संगठित अपराध और संगठित आर्थिक अपराध पर लगाम लगाना हमारी प्राथमिकता होगी. कहा कि मेरा पहला उद्देश्य पूरे ईमानदारी के साथ काम करना और शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है. एसपी ने कहा कि सुरक्षा व शांति बनाये रखना सिर्फ पुलिस की जिम्मेवारी नहीं है, बल्कि यह हम सभी लोगों की जिम्मेवारी है. इसमें जनता का महत्वपूर्ण योगदान होता है. उन्होंने कहा कि बेहतर समाज का निर्माण हो और समाज के सभी लोग एकरुपता में रहें यही सोच होना चाहिए. पुलिस जनता की सेवा के लिए है. पुलिस और जनता के बीच कोई अंतर नहीं है. एसपी ने यह भी आश्वास्त किया कि पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित होगा.

इसे भी पढ़ें: कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन : देश में JN.1 के कुल मामले हुए 263, 24 घंटे में कोविड के 573 नए मामले आए सामने

 

Share.
Exit mobile version