Joharlive Team
रांची। पॉक्सो की विशेष अदालत ने आरोपी गुड्डू मींज को विभिन्न धाराओं में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है। इसमें दोषी को 20 साल की सजा सुनाई है। 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है. वहीं जुर्माना की राशि नहीं देने पर 6 माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। मामला मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।