पोटका: पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी को झारखंड विधानसभा चुनाव में पोटका से प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा देने वाली पोटका की पूर्व बीजेपी विधायक मेनका सरदार ने अपना इस्तिफा वापस ले लिया है। बता दें जब से बीजेपी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हुई है तब से पार्टी में भगदड़ मची हुई है। आज ही सत्यानंद झा बाटुल ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं मेनका सरदार ने भी बीते दिनों बीजेपी के सभी पदों से अपना त्यागपत्र दे दिया था। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि मेनका ने अपना त्यागपत्र वापस ले लिया है। बताया जा रहा कि मेनका के इस्तीफे के बाद उन्हें बीजेपी नेताओं के द्वारा मनाने की कवायद जारी रही। इसी क्रम में उनसे मिलने दोपहर करीब एक बजे रांची से राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू पोटका पहुंचे। दोनों के बीच उनके आवास पर काफी देर तक बातचीत का दौर चला। इस बैठक में मीडिया को दूर रखा गया। आदित्य साहू से मेनका की इस बैठक और बातचीत को बेहद गुप्त रखा गया। बता दें इस दौरान मीडिया के अंदर जाने पर पूरी तरह रोक थी। राज्यसभा सासंद से बातचीत के बाद मेनका ने बीजेपी से अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। मालूम हो कि पोटका से बीजेपी के नेता और पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को टिकट दिया गया है। बता दें मीरा मुंडा ने मेनका सरदार से मिलकर जीत का आशीर्वाद भी मांगा था।