पटना: दानापुर में एक सनसनीखेज घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है. दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत राय उर्फ दही गोप और उनके करीबी गोरख राय पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की. इस हमले में गोरख राय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रंजीत राय गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना दानापुर के पोठिया बाजार इलाके में हुई। रंजीत राय, जो श्राद्ध कर्म में शामिल होने गए थे, वापस लौटते समय इस हमले का शिकार बने. हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे और अचानक उन पर गोलियां बरसा दीं. रंजीत राय को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया.
पुलिस का बयान
दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यह हमला पेठिया बाजार क्षेत्र में हुआ. गोरख राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रंजीत राय का इलाज जारी है. घटना के पीछे की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.