पटना: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक आलू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. बता दें कि घटना बिहिया -पीरो स्टेट हाइवे पर त्रिमूर्तिया व देवघर गांव के बीच गुरूवार की रात हथियार बंद अपराधियों ने ऑटो में सवार एक आलू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 55 वर्षीय मुनमुन साह पिता स्व हीरालाल साह जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर नगर स्थित कोतवाली मुहल्ला निवासी थे. वह करीब 40 वर्षो से बिहिया जज बाजार में आलू का व्यवसाय करते थे.
मिली जानकारी के अनुसार मुनमुन साह प्रतिदिन बिहिया से आलू बेचकर शाम को जगदीशपुर घर लौट जाते थे. उस दिन वह आलू बेचकर दुकान बंद कर अपने बड़े पुत्र सोनू कुमार के साथ ऑटो पर बैठकर वापस अपने घर जगदीशपुर लौट रहे थे. इसी दौरान त्रिमुर्तिया व देवघर के बीच बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. सीने में गोली लगने से घटनास्थल पर ही मुनमुन साह की मौत हो गई. वहीं अनुमंडलीय अस्पताल जगदीशपुर में लाए जाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलने पर जगदीशपुर डीएसपी राजीव चन्द्र सिंह और थानाध्यक्ष बिगाउ राम ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू की. छानबीन के दौरान घटनास्थल से एक कारतूस बरामद किया गया है. बता दे कि ऑटो पर ऑटो चालक समेत उसमें सवार लोगों से पूछताछ कर अपराधियों का हुलिया लेने का प्रयास किया गया. हत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.