Joharlive Team
गोमिया/रांची। राज्यभर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान से पीछे हटे नक्सली संगठन ने एक बार फिर पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। गोमिया थाना क्षेत्र के बैंक मोड़ बस स्टैंड में चारों तरफ पोस्टरबाजी की। इस वर्ष संगठन अपना 16 वां स्थापना दिवस मना रहा है। बुधवार देर रात नक्सली संगठन ने घटना को अंजाम दिया है। माओवादियों द्वारा पोस्टरबाजी में लिखा है की मिशन समाधान 2018 से 2022 को पूरी तरह विफल करें। देश की सम्पदा पर कॉरपोरेट लूट खसोट के खिलाफ व्यापक जन प्रतिरोध आंदोलन का निर्माण करें। जल जंगल जमीन सहित जनता का तमाम अधिकार कायम करें।
16वां स्थापना दिवस को उत्साह के साथ पालन करे
माओवादियों के द्वारा किए पोस्टरबाजी में लिखा गया है 16 वां स्थापना दिवस को उत्साह के साथ पालन करे। गौरतलब है की 21 सितंबर 2004 को नक्सली संगठन सीपीआइएमएल, पीपुल्स वार ग्रुप एवं एमसीसीआई का विलय हुआ था। तब तीनों संगठन ने मिलाकर भाकपा माओवादी नामक नक्सली संगठन की स्थापना की गई थी। तब से उस संगठन का स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष 21 सितंबर से सप्ताह भर मनाया जा रहा हैं।