लोहरदगा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पोस्टर महिला हॉकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर शहर भर में लगाए गए है. जिसे शहरी क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में मुख्यमंत्री के पोस्टर को फाड़ दिया गया है. ये कोई पहला मामला नहीं है जब लोहरदगा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पोस्टर फाड़ा गया हो. इससे पहले भी दो बार इस तरह की वारदात हो चुकी है. जहां त्योहार को लेकर शुभकामना के लिए लगाए गए मुख्यमंत्री के पोस्टर को फाड़ा गया था, तथा मुख्यमंत्री के लोहरदगा आगमन के दौरान भी शहरी क्षेत्र में लगाए गए पोस्टर बैनर को फाड़ दिया गया था.
बड़ा प्रश्न यह उठता है कि राज्य के मुख्यमंत्री जिसकी सरकार वर्तमान समय में है तथा झारखंड सरकार में मंत्री व विधायक भी लोहरदगा विधानसभा से ही है, ऐसे में इस जिले में बार-बार मुख्यमंत्री का पोस्टर यूं फाड़ा जाना मुख्यमंत्री के प्रति नाराजगी या फिर कोई राजनीतिक षड्यंत्र की ओर इशारा करती है. मुख्यमंत्री के लोहरदगा आगमन के दौरान जब उनका पोस्टर फाड़ा गया था उस दौरान झामुमो जिला अध्यक्ष की शिकायत के बाद जिला प्रशासन द्वारा पोस्टर फाड़े गए स्थान पर दूसरा पोस्टर लगाया गया था. लेकिन इस बार पार्टी से लेकर प्रशासन तक मौन है. हालांकि कुछ कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री का पोस्टर फाड़े जाने को लेकर रोष भी जताया है.
इसे भी पढ़ें: अवैध तरीके से चल रहा था बालू उठाव, SSP ने सिल्ली थानेदार को हटाया