मुंबई: कांतारा के हीरो ऋषभ शेट्टी अब एक नई फिल्म के साथ चर्चा में हैं, जिसमें वह महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म का पहला पोस्टर हाल ही में अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह शिवाजी महाराज के लुक में दिखाई दे रहे हैं. इस घोषणा से उनके फैंस में भारी उत्साह की लहर दौड़ गई है.
फिल्म ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ का निर्देशन संदीप सिंह करेंगे. इस फिल्म के बारे में ऋषभ शेट्टी ने कहा कि यह केवल एक फिल्म नहीं है, बल्कि यह एक ऐसे योद्धा की कहानी है जिन्होंने मुगलों की ताकत को चुनौती दी और एक ऐसी विरासत छोड़ी, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. इस पोस्टर के साथ ऋषभ ने लिखा, “हमारा गर्व और विशेषाधिकार, आपके सामने लेकर आ रहे हैं भारत के महान किंग और भारत के प्राइड- ‘छत्रपती शिवाजी महाराज.”
फिल्म के रिलीज डेट के बारे में जानकारी देते हुए ऋषभ ने बताया कि ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ 21 जनवरी 2027 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. पोस्टर को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है और सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “पूरे विश्वास के साथ कहिए कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर सुपरहिट साबित होगी.”
ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म कांतारा और जय हनुमान जैसी फिल्मों के बाद उनके करियर की एक नई दिशा में कदम रखने जा रही है. इस फिल्म के जरिए वह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को एक और नई उपलब्धि की ओर ले जाएंगे. सिनेमाघरों में इस ऐतिहासिक और प्रेरणादायक फिल्म का इंतजार सभी को रहेगा.