रांची: झारखंड में मानसून काफी सक्रिय है. राजधानी रांची सहित दो दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. इसी बीच राज्य के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन गया है. वहीं रविवार यानि आज पूरे राज्य में भारी बारिश और की भी संभावना है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
वहीं 15 से 19 जुलाई तक राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार है. इस दौरान रांची का अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर एक-दो दिन ही रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले पांच दिनों तक विभिन्न हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.