रांची: मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल मं बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की संपत्ति ईडी कुर्क करने की तैयारी कर रहा है। खबर है कि अगले सप्ताह पल्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल सहित पूजा सिंघल की दूसरी संपत्तियों ईडी कुर्क कर सकती है।
पल्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी हो सकता है कुर्क
ईडी वैसी संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी कर रही है, जिसे घोटाले के पैसे से अर्जित किया गया है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि मनरेगा घोटाला के पैसे पति अभिषेक कुमार झा के पल्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भी लगाये गये थे। ध्यान रहे कि खूंटी जिले की उपायुक्त रहते हुए 18.06 करोड़ रुपए का मनरेगा घोटाला हुआ था।
लंबे समय से संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में ईडी
ईडी लंबे समय से पूजा सिंघल की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। अगले सप्ताह इसकी प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। 5 मई को ईडी ने पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने पूजा के पति अभिषेक कुमार झा, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ की थी।
फिर जेल लौटीं है पूजा सिंघल
पूजा सिंघल लगभग एक महीने से अपनी खराब सेहत का हवाला देकर रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज करा रहीं थी। उनकी सेहत की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें फिट पाया गया। रविवार शाम करीब 4:45 बजे उनको पुलिस सुरक्षा के बीच बिरसा मुंडा कारागार ले जाया गया। रिम्स मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर ठीक दो महीने बाद उन्हें दोबारा जेल भेजा गया है। मेडिकल बोर्ड की रिव्यू रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें अस्पताल में रहकर इलाज कराने की जरूरत नहीं है, जेल में रहकर भी वह दवाएं ले सकती हैं। पूजा सिंघल ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत की भी अपील की थी जिसे खारिज कर दिया गया।