रांची। प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा आईएएस पूजा सिंघल पर बड़ी कार्रवाई की गई है। बीते दिनों पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी और आज उन्हें आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार करने के बाद उन्हें जज कॉलोनी लाया गया है जहां उन्हें एडिशनल जुडिशल कमिश्नर और स्पेशल जज प्रभात कुमार शर्मा के समक्ष पेश किया गया। उन्हें 5 दिनों के लिए ईडी रिमांड पर दिया गया है। आईएएस पूजा सिंघल को जज प्रभात कुमार शर्मा ने 5 दिनों के लिए रिमांड में भेजने का निर्देश दे दिया है। ईडी की ओर से जज से 12 दिनों के रिमांड की मांग की थी जिसे शर्मा की कोर्ट ने 5 दिनों के लिए रिमांड पर रखने की मंजूरी दे दी है। वहीँ रात पूजा सिंघल को होटवार जेल में बितानी होगी और फिर कल पूजा सिंघल के साथ ईडी पूछताछ करेगी।