रांची । निलंबित आइएएस पूजा सिंघल को अभी जमानत के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। सोमवार को हुई सुनवाई में ईडी की विशेष अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया है। सुनवाई के लिए अगली तारीख 12 जुलाई तय की गई है।
मंगलवार को न्यायिक हिरासत पर ईडी की विशेष अदालत में सुनवाई होनी है। इससे पहले 28 जून को विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार झा की कोर्ट में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की जमानत पर सुनवाई हुई थी लेकिन ईडी की विशेष अदालत ने जमानत नहीं दी थी। अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी के माध्यम से सिंघल ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें पूजा सिंघल ने खराब तबीयत का हवाला देते हुए जमानत की मांग थी।
जानकारी हो कि झारखंड की निलंबित आईएएस सिंघल से जुड़े मामले में ईडी ने 28 जून तक विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल नहीं की थी। ईडी के सूत्रों ने बताया कि 4 जुलाई की सुनवाई से पहले तक भी ईडी ने चार्जशीट दाखिल नहीं किया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले 11 मई को पूजा सिंघल को ईडी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है और उसके बाद उन्हें ईडी ने तीन बार रिमांड पर ले चुकी है। उन्हें 25 मई को जेल भेज दिया गया था।