रांची। झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह से ईडी के अधिकारियों की पूछताछ जारी है। इससे पहले मंगलवार को डॉक्टर्स की टीम ने पूजा सिंघल और सुमन सिंह की जांच की, जिसमें दोनों पूरी तरह से फिट पाए गए।
गौरतलब है कि सोमवार को दोनों आरोपियों को ईडी कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान ईडी ने दोनों की रिमांड अवधि बढ़ाने की गुहार लगाई। इस पर अदालत ने आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह की रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ा दी। अब उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को 5 बॉक्स में बंद महत्वपूर्ण दस्तावेज ईडी दफ्तर लाए गए। ये वे दस्तावेज हैं जो आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार के अलग-अलग ठिकाने से जब्त किए गए हैं। इन दस्तावेजों को आरोपियों के सामने रखकर ईडी आईएएस पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार से पूछताछ कर रही है।
ईडी की जांच मनरेगा घोटाले से शुरू हुई थी लेकिन अब यह अवैध खनन की तरफ मुड़ चला है। सोमवार को राज्य के तीन डीएमओ से ईडी की टीम ने पूछताछ की थी। जानकारी मिली है कि राज्य में जिन इलाकों में पत्थर उत्खनन और अवैध तस्करी की बात सामने आई है वहां के स्थानीय नेताओं, पुलिस विभाग के अफसरों, प्रशासनिक और विभागीय अफसरों की संलिप्तता है। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक अवैध कारोबार से उगाही की जानकारी पूछताछ के दौरान सामने आई है। एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि इसमें कौन-कौन से लोग शामिल हैं, साथ ही इससे लाभान्वित होने वालों में कौन-कौन से लोग हैं।
इधर, सोमवार को साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार को भी हाजिर होना था।लेकिन ईडी को सोमवार की सुबह साहिबगंज डीसी का पत्र मिला। पत्र के जरिये यह बताया गया कि साहिबगंज डीएमओ की बेटी की शादी 17 मई को साहिबगंज में ही है और 20 मई तक शादी के कार्यक्रमों में वह व्यस्त हैं। ऐसे में 20 तारीख के बाद ईडी के समक्ष हाजिर होंगे।
वहीं दूसरी तरफ पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से फिलहाल पूछताछ नहीं की जा रही है, हालांकि अभिषेक झा लगातार ईडी दफ्तर आ-जा रहे हैं। मंगलवार को भी अभिषेक झा दफ्तर पहुंचे थे।
गिरफ्तारी के बाद पूजा सिंघल के स्वास्थ्य में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा था, लेकिन अब उनकी स्थिति सामान्य है। मंगलवार को डॉक्टर की टीम ने उनकी जांच के बाद यह पाया कि अब उनका बीपी सामान्य है। उनको दूसरी तकलीफ भी नहीं है।