रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूजा सिंघल प्रकरण में अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी है. इसमें पूजा सिंघल द्वारा मनी लाउंड्रिंग के जरिये अपने और अपने पारिवारिक सदस्यों के नाम अर्जित की गयी संपत्ति आदि का ब्योरा दिया गया है. ईडी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि सीएम सुमन कुमार के ठिकानों से जब्त रुपये अवैध खनन से संबंधित हैं. इस राशि को अवैध खनन मामले में स्थानांतरित कर दिया जायेगा. अब अवैध खनन मामले में भी पूजा सिंघल को अभियुक्त बनाया जा सकता है. तीन-चार जिला खनन पदाधिकारियों को भी अभियुक्त बनाये जाने की संभावना है.
इडी द्वारा राज्य सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट के साथ पीएमएलए कोर्ट में पूजा सिंघल व अन्य के खिलाफ दायर आरोप पत्र की प्रतिलिपि भी संलग्न की गयी है. विस्तृत रिपोर्ट के साथ पूरा प्रकरण का एक संक्षिप्त ब्योरा भी भेजा गया है. इसमें नाजायज कमाई को जायज करार देने के लिए अपनाये गये हथकंडे और पैसों को इधर-उधर भेजने का ब्योरा है. इडी की ओर से भेजी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि पूजा सिंघल मामले की जांच मनरेगा घोटाले के सिलसिले में खूंटी जिले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर शुरू की गयी थी. हालांकि, छापामारी के दौरान अवैध खनन के सहारे जुटाये गये 17 करोड़ रुपये से अधिक जब्त किये गये. इसे अब अवैध खनन घोटाले में शामिल कर लिया जायेगा.