धनबाद: राजकीय पॉलिटेक्निक में सेमेस्टर 5 के छात्रों ने आज जमकर बवाल किया. छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन छात्रों को देने वाली सुविधा में बहुत ही लापरवाही कर रहे हैं. न तो उन्हें सही से पानी मिल पा रहा है, और न ही बिजली. जिससे उनकी शिक्षा पर सीधे तौर पर असर पड़ रहा है. पिछले समय से लगातार कंप्लेंट करने के बावजूद कॉलेज प्रबंधन द्वारा सिर्फ और सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. इसके बाद गुरुवार को कॉलेज के छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी.

पूरे झारखंड में दूसरे स्थान पर है राजकीय पॉलिटेक्निक, धनबाद

वहीं छात्रों का आरोप है कि इस ठंड के दिन में भी पानी न होने के कारण शौच के लिए बाहर जाने के लिए वह मजबूर है. साथ ही दिन हो या रात, बिजली न होने के कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. एडमिशन के वक्त कॉलेज प्रबंधन द्वारा हॉस्टल के सुविधा के रूप में जितने भी प्रारूप रखे गए थे, वह सभी फेल है. साथ ही छात्रों का आरोप है कि राजकीय पॉलिटेक्निक, धनबाद पूरे झारखंड में दूसरे स्थान पर है. पर फिर भी यहां के इस तरह के हालात काफी चिंताजनक है. इस पर संज्ञान लेने के लिए कॉलेज प्रबंधन बिल्कुल भी तैयार नहीं है, जिससे छात्रों में काफी आक्रोश है. इसी कारण छात्रों द्वारा तालाबंदी किया गया.

ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार के 4 साल पूरे होने पर BJP ने जारी किया आरोप पत्र

Share.
Exit mobile version