खूंटी: खूंटी के नक्सल प्रभावित एवं जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर स्थित फटका पंचायत के लोहाजीमी में जनजातीय बूथ बनाया गया है. इस पंचायत क्षेत्र में निवास करने वाले 90 प्रतिशत से अधिक मतदाता अनुसूचित जनजाति के हैं. यही कारण है कि इस इलाके में जनजातीय लुक में बूथ बनाया गया हैं. यहां बने पूरे बूथ को पारंपरिक एवं संस्कृति की थीम पर सजाया गया है.

बूथ की दीवारों पर सोहराई पेंटिंग एवं पारंपरिक नृत्य की पेंटिंग की गई है. सभी मतदानकर्मी पारंपरिक पोशाक में है और मतदाताओं का पारंपरिक तरीके से स्वागत भी किया जा रहा है. साथ ही मतदाताओं को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के कुछ पहलुओं की झलक भी देखने को मिल रही है साथ ही मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं.

Share.
Exit mobile version