पाकुड़: लोकतंत्र के उत्सव की गूंज से सराबोर पाकुड़ जिले में मंगलवार का दिन खास रहा. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रो पाकुड़, लिट्टीपाड़ा और महेशपुर के लिए पोलिंग पार्टियां पूरी तैयारी और उत्साह के साथ बाजार समिति स्थित डिस्पैच सेंटर से रवाना हुईं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सभी पोलिंग पार्टियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पोलिंग कर्मी ईवीएम, वीवीपैट और जरूरी सामग्रियों के साथ अपने-अपने बूथों की ओर बढ़े. यह केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र की शक्ति को मजबूत करने का संकल्प था. चारों तरफ जोश और अनुशासन का अद्भुत संगम दिखा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील की, “लोकतंत्र के इस त्यौहार में अपनी हिस्सेदारी निभाएं. कल, 20 नवंबर, को अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपने क्षेत्र के उज्जवल भविष्य की नींव रखें. तीनों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा बलों की तैनाती और व्यवस्थाओं के बीच, हर कोई कल के ऐतिहासिक दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जिले भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके.
दिल्ली: के इस फ्लाईओवर पर दौड़ेंगे बड़े वाहन, कोर्ट के रुख से जगी उम्मीद, स्कूल…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…
रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक चुने गए विकास कुमार मुंडा को…
This website uses cookies.