गोड्डा: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि झारखंड के मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 111 के मतदान पदाधिकारी को झामुमो के पक्ष में मतदान कराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. सांसद ने बताया कि यह गिरफ्तारी निर्वाचन आयोग की वेब-कास्टिंग रूम में निगरानी के दौरान की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीठासीन अधिकारी मतदान कंपार्टमेंट के पास पाए गए, जो चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन था और उनकी कार्यवाही में घोर लापरवाही दिखी. इसके बाद, डीसी विशाल सागर के निर्देश पर उक्त मतदान पदाधिकारी को थाने में रखा गया और उसे तत्काल प्रभाव से रिप्लेस कर दिया गया है. निशिकांत दुबे ने कहा कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में चुनाव आयोग की ओर से आवश्यक जांच की जा रही है.
बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 38 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में कुल 528 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 472 पुरुष और 55 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. मतदान का सिलसिला बुधवार सुबह से ही मतदान केंद्रों पर देखने को मिला.