रांची: झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) केन्द्रीय समिति के सदस्य नजरूल इस्लाम द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की धमकी देने का मामला तूल पकड़ने लगा है. भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर इस बात की शिकायत की है. पत्र में लिखा गया है कि झामुमो केन्द्रीय समिति का सदस्य नजरूल इस्लाम द्वारा साहेबगंज में प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश की जा रही है. नजरूल इस्लाम के द्वारा एक सभा में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 400 सीट नहीं दी जायेगी बल्कि 400 फीट जमीन के अदर गाड़ दिया जायेगा.

पत्र में आगे कहा गया कि जिस प्रकार चुनाव के दौरान नजरूल इस्लाम नें न सिर्फ आदर्श चुनाव आचार सहिता का उल्लंघन किया है बल्कि भादवि की धारा 295ए, 153ए एवं 506 के तहत भी अपराध किया है और वहां पर उपस्थिति लोगों ने भी नजरूल इस्लाम के द्वारा दिया गया धमकी पर ताली बजाकर समर्थन दिया है. इस कारण वहां पर मौजूद सभी लोगों ने भी भादवि की धारा 120बी के तहत अपराध किया है. भाजपा के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने पत्र के आखिर में चुनाव आयोग से नजरूल इस्लाम पर कार्रवाई कर मामला दर्ज करने की निवेदन किया है.

Share.
Exit mobile version