रांची: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को मोबाइल पर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद झारखंड में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. बीजेपी ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है, और आम से लेकर खास तक इस शासन में परेशान हैं.
बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन की गठबंधन सरकार के आने के बाद राज्य में कानून व्यवस्था खराब हुई है. उन्होंने कहा, “हम पहले भी कहते थे कि ‘हेमंत है तो हिम्मत है’, यही वजह है कि अब केंद्रीय मंत्री को भी धमकी मिल रही है. पुलिस विभाग तो चालान काटने में व्यस्त है, लेकिन उन्हीं पुलिसवालों को अपराधियों द्वारा घेर लिया जाता है.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस सिर्फ उन्हीं इलाकों में कार्रवाई करती है जहां लोग सहिष्णु होते हैं, जबकि अन्य क्षेत्रों में अपराधियों का हौसला बढ़ रहा है.
इस बीच, कांग्रेस ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी. राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि धमकी किसी को भी मिल सकती है, और उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई होगी, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि हेमंत सोरेन सरकार इस मामले में गंभीर है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
झामुमो ने भी इस मामले पर अपनी टिप्पणी दी. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अपराध राज्य या सरकार द्वारा प्रायोजित नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोषियों तक पहुंचने की उम्मीद है.