जामताड़ा : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमित शरण के नेतृत्व में स्थानीय सुभाष चौक में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा विगत कल राज्य की जनता और बेरोजगारों की समस्याओं को विधानसभा में जनता की आवाज बनकर भाजपा के विधायकों ने उठाया. मुद्दा उठाए जाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इशारों पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभागार में बिजली काट दी, पानी बंद कर दिया, मार्शल द्वारा दुर्व्यवहार किया गया. साथ ही आज असम के मुख्यमंत्री को पाकुड़ के गोपीनाथपुर जाने के क्रम में क्षेत्र भ्रमण की अनुमति नही देना, इस निकम्मी सरकार की तानाशाही रवैया को दिखाता है. सुमित शरण ने कहा कि हेमंत सरकार झूठ की बुनियाद पर टिकी हुई है. इस सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में युवाओं, महिलाओं, दलितों, आदिवासियों से किये गए वादे को पूरा करने में विफल रही. भाजपा नेता सुनील हांसदा ने कहा कि वर्तमान सरकार संविदा कर्मियों को उनके कार्य से मुक्त कर बेरोजगार किया जा रहा है. पिछले दिनों सहायक पुलिस कर्मियों पर हेमंत सरकार द्वारा बर्बरतापूर्ण कार्रवाई करते हुए लाठियां बरसाई गयी. इस सरकार के गठन के फलस्वरूप ही पूरे प्रदेश की महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस रही है. आये दिन अखबारों की सुर्खियों में हमे महिलाओं से दुष्कर्म व हत्या की खबरे देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की नीति और नियत दोनों में खोट है. यह सरकार सिर्फ और सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति पर उतर आई है. वर्तमान सरकार का विकास व जनहित से कोई लेना देना नहीं है. यह सरकार सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार का विकास करने में लगी हुई है. इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल, मितेश साह, नगर अध्यक्ष पिंटू गुप्ता,संतन मिश्रा, मोहन शर्मा, चंडी चरण दे, दुबराज मंडल, आभा आर्या समेत अन्य मौजूद थे.
रांची : कोरोना महामारी के दौरान बंद हुई डाल्टनगंज से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या…
नई दिल्ली : वक्फ संशोधन बिल को अब 2025 के बजट सत्र में पेश किया…
नई दिल्ली: केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका…
पटना : सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं है. उनके…
देवघर: मोहनपुर प्रखंड के चितरपोका उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार दोपहर में एक शिक्षक ने…
लातेहार : अडानी पावर प्लांट के लिए कोयला ढो रहे एक हाईवा पर ताबड़तोड़ फायरिंग…
This website uses cookies.