Joharlive Team
रांची। हिंदूवादी नेता व हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सुजीत सिंह ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि महावीर मंडल रांची एक धार्मिक संगठन है जिसका गठन धार्मिक कार्यों व हिन्दू त्योहारों का सुनियोजित तरीके से आयोजन के लिए हुआ था। परन्तु वर्तमान में इस संगठन का राजनीतिकरण कर दिया गया जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। अभी कल ही महावीर मंडल के अध्यक्ष, जिनकी हांथ में पिछले 3 वर्षों से संगठन का बागडोर है उन्होनें कडरु हज हाउस के समीप “CAA” “NRC” के विरोध में चल रहे एक खास समुदाय के धरना में शामिल होकर महावीर मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के संसद से पास हुए इस कानून का विरोध किया, और आपसी सौहार्द के नाम पर महावीर मंडल का इस्तेमाल अपनी राजनीति चमकाने के लिए किया जो कि बिल्कुल गलत है।
एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते मैं महावीर मंडल के इस कदम का विरोध करता हूं।
संगठन के और भी जिम्मेदार सदस्यों के आग्रह भी करता हूं कि ऐसे लोगों को महावीर मंडल से निष्काषित किया जाए तथा भविष्य में देश के कानून को दरकिनार करने वाले अथवा समाज को दिग्भ्रमित करके अपनी राजनीतिक मंसा साधने वालों को संगठन में कोई स्थान न दिया जाए।
किसी भी धार्मिक संगठन में राजनीतिक लोगों का जमावड़ा नहीं होना चाहिए, अन्यथा ऐसे लोग अपनी राजनीतिक लाभ के लिए धर्म के नाम पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने अथवा धर्म को हानि पहुंचाने का कार्य करते रहेंगें।
महावीर मंडल रांची की कमिटी अविलंब भंग की जानी चाहिए तथा पुनर्गठन के साथ शहर के धार्मिक व सामाजिक जनों को ही इसमें स्थान मिलना चाहिए।