रांचीः तीन बसों पर सवार होकर यूपीए के विधायक और मंत्री रांची से रवाना हो गए हैं. सीएम हेमंत सोरेन के साथ सत्तारूढ़ दल के विधायक खूंटी के डुमरगाड़ी गए हैं. तीन बसों में सवार विधायकों की संख्या 37 मानी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक इन विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए रखा गया है. तीन बसों में सवार होकर मुख्यमंत्री आवास से निकले विधायकों की अगुवाई खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहली बस में सबसे आगे की सीट पर बैठे थे.
इनके अलावे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, आलमगीर आलम,अंबा प्रसाद सहित कांग्रेस झामुमो और राजद के विधायक शामिल हैं. इससे पहले सीएम हाउस में मीटिंग के तमाम विधायक लगेज के साथ नजर आए थे. मीडियाकर्मियों के सवाल पर उन्होंने कहीं जाने से इनकार किया था.
बस में सीएम हेमंत सोरेन बिना किसी तनाव के दिख रहे हैं और विधायकों के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं. सियासी उथल-पुथल के बीच हेमंत सोरेन और यूपीए अपने विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश कर रहा है. यही वजह है कि झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायकों को रांची से बाहर ले जाया गया है. सीएम हेमंत सोरेन विधायकों के साथ खूंटी के डुमरगारी गेस्ट हाउस पहुंचे. वहां पर खूंटी के एसपी समेत कई अधिकारी मौजूद हैं. गेस्ट हाउस में विधायकों के ठहरने के लिए गद्दा और कुर्सियों के इंतजाम किए जा रहे हैं.