झारखंड : झारखंड की राजनीति में भारी हलचल मची हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और झामुमो के छह विधायक आज दोपहर 3 बजे दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण करने वाले हैं. सभी विधायक कोलकाता की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे हैं.
सूचना के अनुसार, चंपाई सोरेन के साथ दशरथ गगराई, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, लोबिन हेंब्रम, और समीर मोहंती सहित विधायकों के लापता होने की खबरें हैं. वे पहले जमशेदपुर से कोलकाता गए थे और फिर असम जाने की योजना थी. इस घटनाक्रम के बाद, चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की अटकलें जोर पकड़ रही हैं.
राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस में भी उथल-पुथल देखने को मिल रही है, जहां प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता के बदले जाने की चर्चा है. वहीं, JDU के पूर्व बाहुबली विधायक सुनील पांडे ने अपने बेटे संदीप के साथ भाजपा में शामिल होने की घोषणा की है.