रांची: भाजपा नेता मुनचुन राय पार्टी से बगावत करने को तैयार हैं. रांची से चुनाव लड़ेंगे. चुनाव लड़ने को लेकर गुरुवार को उन्होंने नामांकन पत्र ले लिया. शुक्रवार को वह नामांकन दाखिल करेंगे. मुनचुन राय के नामांकन को लेकर उनके समर्थक जोर-शोर से लगे हुए हैं. समर्थकों को कल 10 बजे चुटिया थाना के पास बुलाया गया है. यहीं से रैली के रूप में नामांकन के लिए जाएंगे.
मुनचुन राय के चुनाव लड़ने की खबर के बाद भाजपा प्रत्याशी विधायक सीपी सिंह और रांची सांसद रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने उनसे मुलाकात कर उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की थी. चुनाव नहीं लड़ने का आग्रह किया था. लेकिन मुनचुन राय नहीं माने. उनके चुनाव लड़ने की खबर से राजनीतिक हलचल बढ़ गयी है. भाजपा के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक का उनके आवास पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
भाजपा से नाराजगी की वजह
मुनचुन राय अपनी उपेक्षा से नाराज हैं. पार्टी में 6-7 सालों से सक्रिय हैं. हर मौके पर पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे. उनके साथ समर्थकों की बड़ी फौज भी हैं. बावजूद पार्टी में उन्हें किसी तरह का कोई पद या जिम्मेदारी नहीं दी गई. आजसू छोड़कर उन्होंने भाजपा की सदस्य ग्रहण की थी. वह एक बार उप महापौर का चुनाव भी लड़ चुके हैं. पिछले दिनों उन्होंने जन सेवा मंच नाम से एक गैर राजनीतिक संगठन भी बनाया है.