रांची: झारखंड में सियासी हलचल के बीच सत्ताधारी गठबंधन के विधायक और मंत्री छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शिफ्ट हो चुके हैं. विशेष विमान से यूपीए के 31 विधायक और मंत्री रांची एयरपोर्ट से रायपुर पहुंचे. रायपुर से मिली सूचना के अनुसार, वहां मेफेयर रिसॉर्ट में उनके लिए 30 और 31 अगस्त के लिए कमरों की बुकिंग की गई है.
रिसॉर्ट में हैं चार स्वीमिंग पूल: रायपुर मेफेयर रिसॉर्ट में यूपीए विधायकों के रुकने का इंतजाम किया गया है, यर रिसॉर्ट नवा रायपुर में स्थित है. फिलहाल कांग्रेस की तरफ से वहां फिलहाल 24 कमरे बुक कराए जाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि विधायकों की सहूलियत के अनुसार कुछ और कमरे बुक कराये जा सकते हैं. यह रिसॉर्ट अपने चार स्वीमिंग पूल के लिए जाना जाता है.
मेफेयर रिसॉर्ट के कमरे बेहत आलिशान हैं, इसके कमरों का किराया 35 सौ से 35 हजार तक बताया जाता है. रिसॉर्ट की सुरक्षा में आईपीएस और डीएसपी स्तर के दर्जन भर अधिकारियों की तैनाती की सूचना है.
अफसरों की तैनाती को लेकर एसपी ने बकायदा पत्र भी जारी किया है. रिसॉर्ट के कमरों को दो दिन पहले ही खाली करा लिया गया था. यहां रह रहे मेहमानों को सोमवार को ही दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था.