रांची: स्थानीय नीति और ओबीसी आरक्षण पर फैसले के बाद से झारखंड में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. गुरुवार दोपहर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की और फिर शाम को दिल्ली चले गए . मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली जाने के बाद राजनीतिक गलियारों कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार शाम दिल्ली के लिए अचानक रवाना हुए. रांची से दिल्ली रवाना हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का यह दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करने वाले हैं. इधर मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को देखते हुए शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में कानून व्यवस्था को लेकर होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है.