रांची: राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में आज राजनीतिक हलचल तेज रही. सुबह में जहां कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पार्टी कार्यालय में उदयपुर नव चिंतन शिविर में लिए गए फैसले से मीडिया को अवगत कराया गया. वहीं, शाम को एक ओर जहां झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे. दूसरी तरफ कांग्रेस कोटे के चारों मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की.
हालांकि इस मुलाकात को लेकर ना तो मुख्यमंत्री सचिवालय से कोई औपचारिक जानकारी दी गई है और ना ही प्रदेश कांग्रेस की ओर से किसी तरह की जानकारी दी गई है. हालांकि यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आज की मुलाकात के दौरान वर्तमान राजनीतिक हालात, राज्यसभा की खाली हो रही 2 सीट, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और वर्षों से खाली पड़े बोर्ड निगम के महत्वपूर्ण पदों को जल्द भरे जाने पर बात हुई है.