किशनगंज। बिहार में विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर सियासी बिजली गिर गई है। उनके पांच में से चार विधायकों ने लालू यादव की पार्टी राजद का दामन थाम लिया है।
चारों विधायकों की एक तस्वीर भी सामने आ गई है जिसमें उन्हें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मिठाई खिलाते दिख रहे हैं। ओवैसी को झटका देकर लालू यादव की पार्टी राजद में शामिल होने वाले चार विधायकों में कोचाधामन सीट से विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट विधानसभा से विधायक शाहनवाज आलम, पूर्णिया के बायसी सीट से विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद और बहादुरगंज विधानसभा सीट से विधायक अनजार नईमी शामिल हैं।