रांची: राज्य में सियासी बाजार गर्म होता जा रहा है. इस राजनीतिक उठा पटक के बीच ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक और पत्र लिखा है जिसे 8वें समन के रूप में देखा जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय ने पत्र के माध्यम से सीएम से पूछा है कि 7 बार समन जारी किए जाने के बावजूद वह क्यों बयान दर्ज करने के लिए नहीं पहुंच रहें है. पत्र में ED ने उन्हें 20 जनवरी तक जवाब देने का वक्त दिया है. इस बीच झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दिल्ली रवाना हो गए हैं. शनिवार की रात 8:45 बजे राज्यपाल ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी. इसको लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है और राज्यपाल के इस दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इसे मुख्यमंत्री को मिल रहे ED के समन से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.

FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स में India vs USA के मैच देखने पहुंचे

इससे पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम,रांची में आयोजित किए जा रहे FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स में इंडिया (India) vs यूएसए (USA) के मैच देखने पहुंचे थे. जहां से वह सीधा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे और इंडिगो एयरलाइंस के विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. उनके इस दौरे को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

Share.
Exit mobile version