रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आ गई है. हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम सहित अन्य विधायकों के दिल्ली जाने की सूचना है. इसके साथ ही, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भी दिल्ली में होने की चर्चा है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
सूत्रों के अनुसार, इन नेताओं की दिल्ली यात्रा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात होने की संभावना है.
भाजपा द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा में सेंधमारी की योजना के संकेत मिल रहे हैं। भाजपा की रणनीति के तहत, चुनाव से पहले हेमंत सोरेन सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लागू करने की कोशिश की जा रही है, जिससे विधानसभा चुनाव राष्ट्रपति शासन के तहत कराए जा सकें.