रांची: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रामजन्म नगर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में राज्य स्तरीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में पोलियो का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, और हम इस पर नियंत्रण बनाए रखने में सफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज पूरे राज्य में पल्स पोलियो दिवस मनाया जा रहा है. इस अभियान के तहत राज्य भर में 61,15,703 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 24,463 बूथ स्थापित किए गए हैं और बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 48,926 टीमों का गठन किया गया है. पल्स पोलियो अभियान की निगरानी के लिए 4,893 सुपरवाइज़र नियुक्त किए गए हैं.
बच्चों को रखना है पोलियो से सुरक्षित
उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य ज़ीरो से पाँच साल तक के बच्चों को पोलियो से सुरक्षित करना है, ताकि भविष्य में देश और दुनिया को इस संकट से बचाया जा सके. मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी को इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग देने की अपील की. पूर्वी सिंहभूम जिले में भी इस अभियान के लिए विशेष तैयारी की गई है. जहां कुल 3,95,368 बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिले में 3,066 बूथ बनाए गए हैं और 2,804 टीमें इस काम में लगी हैं, साथ ही 187 ट्रांजिट टीम भी बनाई गई है. 26 और 27 अगस्त को सभी जिले के पल्स पोलियो बूथों पर और घर-घर जाकर खुराक पिलाई जाएगी.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. सीपी चौधरी, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ रंजीत पांडा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ ओपी केसरी, विशेष चिकित्सा अधिकारी डॉ सोमालिया और अन्य प्रमुख अधिकारियों ने भी भाग लिया.