हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में 10 सितंबर को जन समाधान शिकायत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जहां आम लोग डीएसपी स्तर के अधिकारियों से सीधे अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे. हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर ने बताया कि इस पहल की तैयारी पूरी हो चुकी है और अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है और पुलिस-जनता के बीच की दूरी को कम करना है.

मुख्यालय के अधिकारी भी होंगे शामिल

मुख्यमंत्री, मंत्री और नेताओं के जनता दरबार की तर्ज पर पुलिस भी अब जन शिकायत समाधान शिविर आयोजित कर रही है. कार्यक्रम में उपायुक्त, प्रखंड विकास अधिकारी और सर्किल ऑफिसर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इस शिविर के आयोजन का निर्देश दिया है. 10 सितंबर से शुरू हो रहे इस शिविर में पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अफसर भी शामिल होंगे.

Share.
Exit mobile version