Ranchi : झारखंड पुलिस ने आगामी त्योहारों – ईद, सरहुल और रामनवमी के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं. इस संबंध में DGP अनुराग गुप्ता ने शनिवार को आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, विशेष परिस्थितियों में ही संबंधित SP, कमांडेंट, DIG और IG की अनुमति से अवकाश दिया जाएगा.
राज्य के सात जिले अतिसंवेदशील
राज्य के सात जिले सांप्रदायिक दृष्टिकोण से अतिसंवेदशील हैं. इनमें रांची, पलामू, हजारीबाग, जमशेदपुर, गिरिडीह, बोकारो, पलामू जिला शामिल है. इन जिलों पर पुलिस की विशेष नजर है.
माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश : DGP
इससे पूर्व गत बुधवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में DGP ने ईद, सरहुल और रामनवमी पर्व के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इस बैठक में जोनल IG, रेंज के DIG, और जिले के SSP तथा SP शामिल हुए थे. DGP ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये थे. साथ ही असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर निगरानी रखने और उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने को भी कहा था. DGP ने जुलूस के मार्गों का भौतिक सत्यापन करने, धार्मिक स्थलों और जुलूस की ड्रोन से मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिये है. जिन जिलों में पहले सांप्रदायिक घटनाएं हुई हैं, वहां विशेष सतर्कता बरतने, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने और किसी भी अफवाह के फैलने पर तुरंत उसका सत्यापन करें, साथ ही आवश्यक कार्रवाई करने को कहा था.
Also Read : ईद और रामनवमी को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, DC-SP क्या बोले… जानिये
Also Read : JJMP का एरिया कमांडर गिरफ्तार, पुलिस के साथ दो बार कर चुका मुठभेड़
Also Read : JJMP का एरिया कमांडर गिरफ्तार, पुलिस के साथ दो बार कर चुका मुठभेड़