Nawada : एक दारोगा और महिला सिपाही के दो साल का इश्क परवान चढ़ गया. दोनों ने आपस में शादी करने का फैसला कर लिया. शादी के वास्ते मंदिर पहुंच गये. शादी की रस्में भी शुरू कर दी गयी. इसी बीच अचानक कुछ ऐसा हुआ कि दुल्हा बने दारोगा ने अपनी होने वाली पत्नी को सबके सामने मंडप पर ही तमाचा जड़ दिया. इस कांड के बाद वहां मौजूद लोगों ने दारोगा को भला-बुरा कहने लगे. इस पर दुल्हा अपनी होने वाली पत्नी को साथ लेकर वहां से चला गया. यह सारी घटना वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. घटना बिहार के नवादा जिले से सामने आयी है.
नवादा के अलग -अलग थाने में तैनात प्रेमी युगल पुलिसकर्मी ने शोभ मंदिर में किया प्रेम विवाह , विवाह के तुरंत बाद दोनों को आपस में हुई नोकझोंक ,खूब चला हाई वॉल्टेज ड्रामा तो वीडियो हुआ वायरल ॥ pic.twitter.com/sMglzHAknL
— मगधपति सम्राट अशोक (Adv Anand Samrat) (@AnandSamrat) February 1, 2025
महिला सिपाही ने कहा कि…
मीडिया को बताया कि वह दो साल से ASI सचिन के साथ रिश्ते में थी, उसने उसे प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जिससे वह प्रेग्नेंट हो गयी. युवती ने कहा कि मैंने इसके खिलाफ FIR दर्ज किया. जिसके बाद वो शादी करने के लिए राजी हुआ. महिला सिपाही ने बताया कि आवेदन देने पर SP ने इस शादी की अनुमति दी है.
महिला सिपाही ने बताया कि शादी के बाद दारोगा ने उसे धमकी दी कि वह दूसरी शादी करेगा और उसे छोड़ देगा. इसके साथ ही उसने कहा कि वह उसकी जान भी ले सकता है. महिला सिपाही ने यह भी बताया कि मंदिर परिसर में मीडिया को देखकर भड़क गया. वो गुपचुप तरीके से शादी को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था.
इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दारोगा की कड़ी आलोचना की और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. महिला सिपाही ने जोर देकर कहा कि वह दारोगा के घर बहू बनने की अपनी जिद पर अड़ी हुई है. इस मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा और जांच की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.
ALSO READ : लड़की बनकर रील बनाने पर मां ने फटकारा, बेटे ने उठाया खौफनाक कदम…
ALSO READ : दुमका में आज JMM का 46वां स्थापना दिवस समारोह, CM समेत दिग्गज नेता होंगे शामिल
ALSO READ : पांच दुर्लभ योग में मनेगी सरस्वती पूजा, विवाह के लिए भी अति शुभ
ALSO READ : राजधानी रांची में नाबालिग से गैंगरे’प
ALSO READ : U19 T20 WC Final : भिड़ेंगे भारत और साउथ अफ्रीका, रोमांचक होगा मुकाबला
ALSO READ : झारखंड के तापमान में बदलाव… जानें अगले तीन दिनों का मौसमी मिजाज