Joharlive Team
भागलपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (जेएनएमसीएच) स्थित आइसोलेशन वार्ड की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए वार्ड के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों के सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। एसएसपी, भागलपुर आशीष भारती ने अपने स्तर से वहां तैनात पुलिसकर्मियों के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स (पीपीई) किट उपलब्ध कराया है।
उन्होंने बताया कि गुरूवार को पुलिसकर्मियों को किट से लैस कर दिया गया है। अब किसी भी पुलिसकर्मी को डरने की जरूरत नही है। डयूटी में तैनात पुलिसकर्मी पीपीई किट पहनकर ही ड्यूटी करेंगे। बता दें कि वार्ड से कई कोरोना संदिग्ध भाग निकले थे। उसमें से कुछ संदिग्धों को पुलिस वापस भी ले आई। अक्सर वहां तैनात कर्मियों की शिकायत होती थी कि वार्ड में भर्ती मरीज भागने की कोशिश करते हैं। ऐसे में उन्हें नियंत्रित करना मुश्किल होता था। इस कारण किट उपलब्ध करा दिया गया है। ताकि उन्हें संक्रमण का खतरा ना हो।