Johar Live : तमिलनाडु में एक दिव्यांग व्यक्ति के साथ एक पुलिसकर्मी द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना तिरुवरुर रेलवे स्टेशन पर हुई थी, जहां एक दिव्यांग व्यक्ति ट्रेन में यात्रा कर रहा था। आरोपी पुलिसकर्मी ने दिव्यांग व्यक्ति के साथ मारपीट की और उसे थप्पड़ भी मारा।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दिव्यांग व्यक्ति और पुलिसकर्मी के बीच बहस हो रही है, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने दिव्यांग व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद दिव्यांग व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी पुलिसकर्मी नीदामंगलम पुलिस स्टेशन में कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल पलनी है। तिरुवरुर रेलवे पुलिस ने दो धाराओं के तहत पलनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इस बीच, वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी का एक और मामला सामने आया है। सोलापुर में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई। इस घटना में वंदे भारत ट्रेन के सी-11 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया। फिलहाल इस घटनाक्रम में किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है। रेलवे और प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।
Read also: PLFI के इन उग्रवादियों के घर ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंची पुलिस; जानिये क्यों