पटना: रिमझिम हत्या मामले में पटना पुलिस को अहम सुराग लगा है. जानकारी के अनुसार, पटना पुलिस एक हाथ एक CCTV फुटेज हाथ लगा है. फुटेज जांच करने के बाद यह बात सामने आयी है कि रिमझिम पार्लर से निकलने के बाद किसी युवक के साथ कार से गई थी. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह युवक कौन था और उस कार में कितने लोग थे.
बता दें कि मंगलवार को देर शाम से रिमझिम घर से निकली थी. इसके बाद पूरी रात वह घर वापस नहीं आयी. बुधवार को खेत से उसकी लाश मिली थी. रिमझिम की गोली मारकर हत्या की गई थी. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उसकी हत्या क्यों की गई थी.
हालांकि पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से पटना पुलिस बच रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच पटना पुलिस काफी तेजी से काम कर रही है. बहुत जल्द ही इस मामले की खुलासा कर देगी.
जानकारी के अनुसार, रिमझिम पार्लर के साथ और कई बिजनेस से जुड़ी थी. ऐसे में शक की सूई कई ओर घूम रही है.वारदात के पीछे शक की सबसे बड़ी सुई अवैध संबंध के पॉइंट पर घूम रही है.
बता दें कि पटना के नौबतपुर थाना इलाके में रिमझिम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रिमझिम पटना के एसके पुरी थाने के कृष्ण कुंज अपार्टमेंट में रहती थी.
गौरतलब है कि रिमझिम साल 2001 में डॉ विश्वजीत चतुर्वेदी से लव मैरिज की थी. बताया जा रहा है कि रिमझिम का मायका बक्सर है, वहीं उसका ससुराल गाजीपुर ( उत्तर प्रदेश ) में है. गौरतलब है कि विश्वजीत चतुर्वेदी डेंटिस्ट हैं और गाजीपुर में क्लिनिक चलाते हैं.